आखिर कैसे बदल लेती भारत की ये अभिनेत्री इतने रूप

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

आखिर कैसे बदल लेती भारत की ये अभिनेत्री इतने रूप

Deepak Chauhan 07-05-2019 20:55:40

हर साल विदेश में कुछ ऐसे समारोह होते हैं, जिनकी तस्वीरें भारत में छाई रहती हैं। मेट गाला समारोह में प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें इसका ताज़ा उदाहरण हैं. न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गईं। इस मौक़े पर प्रियंका का लिबास लोगों का ध्यान खींच रहा है. ये तस्वीरें जिस पल की हैं, उसे कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला या मेट बॉल भी कहा जाता है। ये न्यूयॉर्क में मेट्रोपोलेटिन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के बेनेफ़िट के लिए फ़ंडरेज़िंग गाला है.कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के सालाना फ़ैशन एग्ज़िबिट की शुरुआत भी इसी से होती है. हर साल सेलेब्स एग्ज़िबिट की थीम के मुताबिक़ ड्रेस चुनते-पहनते हैं.प्रियंका चोपड़ा के लिए मेट गाला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि माना जाता है कि प्रियंका और निक की पहली मुलाक़ात भी इसी समारोह के दौरान हुई थी। 


मेट गाला में ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं सितारे?

मेट गाला में हर साल एक थीम के तहत कपड़े पहने जाते
हैं। इस साल मेट गाला का थीम फ़ोटोग्राफ़र सुसेन सोंटाग के 1964 के फ़ोटो ऐस्से 'नोट्स ऑन कैंप' से प्रेरित है. थीम का नाम है-कैंप। इसी के तहत इस बार सितारों को ऐसे ड्रेस पहनकर आने थे, जो आयरनी, ह्यूमर, पैरोडी, नक़ल, चालाकी और नाटकीयता को दिखाएं। मेट गाला की शुरुआत मशहूर सिंगर लेडी गागा की आमद से हुई। आपके मन में एक सवाल ये भी आ सकता है कि सितारे ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं?


इसके तीन जवाब हैं.

1: मेट गाला की थीम के चलते ऐसे कपड़े पहनने होते हैं.

2: अजीब ड्रेस सामान्य से ज़्यादा ध्यान खींचती हैं.

3: अजीब क्या है? वो जो आपकी आंखों को पहली नज़र में भौचक्का करे. पर ये भी तो संभव है कि जो आपको अजीब लग रहा है वो किसी और को सुंदर लगे. इस लिहाज़ से मेट गाला आपकी नज़रों के कंफर्ट ज़ोन को ख़त्म करके एक नया नज़रिया देता है. कुछ को ये नज़रिया भाता है और कुछ को नहीं। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :